5000 mAh की बैटरी के साथ जल्द लांच हो सकता है Vivo Y18e बीआईएस साइट पर हुआ लिस्ट

Vivo Y18e: आज के समय में बढ़ती हुई टेक्नोलोजी को देखकर बड़ी बड़ी स्मार्टफोन कंपनिया अपने फोन में नए नए बदलाव कर रही है और एक से बढ़ कर एक फोन बाजार में लांच कर रही है इसी बीच मशहूर कंपनी Vivo ने अपने नए समर्टफोने Vivo Y18e के लांच को लेकर जानकारी दे दी है कंपनी का कहना है की इससे जल्दी ही भारतीय बाजार में लांच किया जायेगा।

जैसा की आप सब को पता है की vivo कंपनी अपने शानदार डिज़ाइन और फीचर्स की वजह से भारतीय बाजार में जाना जाता है वीवो के नए स्मार्टफोन Vivo Y18e में आपको बहुत ही शानदार डिज़ाइन और प्रीमियम क्वालिटी देखने को मिलेगी। इसमें आपको 5000 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जिससे अब आप अपने फोन को लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकेंगे। आगे इस पोस्ट की मदद से हम Vivo Y18e Specifications और Vivo Y18e Launch Date In India & Price in India के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

Vivo Y18e

Vivo Y18e Specifications

Vivo Y18e फीचर के बारे में बात करे तो इसमें आपको बहुत प्रीमियम फीचर देखने को मिलेगा। फोन में आपको 6.56 inch का बड़ा HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो 90 Hz के रिफ्रेश रेट पर काम करता है. वीवो का यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा साथ ही स्मार्टफोन में आपको मेडिएटेक हेलिओ G88 का चिपसेट दिया गया है जिससे आपका फ़ोन बहुत स्मूथ चलने लगता है।

CategoryDetails
GeneralAndroid v14
Side Fingerprint Sensor
Display6.56 inch, IPS Screen
1200 x 2400 pixels
409 ppi
90 Hz Refresh Rate, 240 Hz Touch Sampling Rate
Water Drop Notch Display
Camera50 MP + 2 MP Dual Rear Camera
1080p @ 30 fps FHD Video Recording
16 MP Front Camera
TechnicalMediatek Helio G88 Chipset
2 GHz, Octa Core Processor
4 GB RAM
64 GB Inbuilt Memory
Dedicated Memory Card Slot, up to 1 TB
Connectivity4G, VoLTE
Bluetooth v5.2, WiFi
USB-C v2.0
Battery5000 mAh Battery
18W Fast Charging

Vivo Y18e Display

Vivo Y18e display

अगर हम Vivo Y18e के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको बहुत शानदार डिस्प्ले देखने को मिलेगा इसमें 6.56 inch का बड़ा HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो 90 Hz के रिफ्रेश रेट पर चलता है। फोन में आपको 1200 x 2400 का बड़ा पिक्सेल साइज दिया गया है जिससे अब आप हाई रेसोलुशन में वीडियो को देख सकते है साथ ही फ़ोन में वाटर ड्राप नाच डिस्प्ले दिया गया है जिससे अगर डिस्प्ले पर पानी भी गिर जाता है तब भी यह फ़ोन अच्छे से काम करेगा।

Vivo Y18e Camera

स्मार्टफोन में कैमरा की बात करे तो इसमें आपको बहुत ही शानदार और प्रीमियम क्वालिटी का कैमरा दिया गया है इस फ़ोन के कैमरे में आपको बहुत शानदार फीचर मिलेंगे इसमें आपको 50MP का रियर प्राइमरी कैमरा और 2 MP का दूसरा कैमरा कैमरा दिया गया है अगर इसमें सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसके लिए 16 MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। अगर आप को वीडियो बनाना पसंद है तो इसमें आप 1080p पर वीडियो रिकॉडिंग भी कर सकते है।

Vivo Y18e Battery

फोन में अगर बैटरी की बात करे तो इसमें आपको बहुत शानदार और तगड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। इसमें आपको 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जिससे अब आप अपने स्मार्टफोन को लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते है साथ ही फ़ोन में 18W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है जिससे आपका स्मार्टफोन बहुत तेजी से चार्ज होगा।

Vivo Y18e Ram & Storage

अगर Vivo Y18e में रैम और स्टोरेज की बात करे तो इसमें आपको 4 GB का रैम और 64 GB का स्टोरज दिया गया है साथ ही इसमें आपको मेमोरी कार्ड का स्लॉट भी दिया गया है जिससे आप 1 TB तक बढ़ा सकते है।

Vivo Y18e Processor

Vivo Y18e में प्रोसेसर की बात करे तो इसमें आपको बहुत शानदार प्रोसेसर दिया गया है इसमें आपको मेडिएटेक हेलिओ G88 का चिपसेट दिया गया है और साथ ही 2 GHz का ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जिससे आपका फोन बिना लैग के बहुत स्मूथ तरीके से चलेगा।

Vivo Y18e Launch Date and Price in India

अगर Vivo Y18e के लांच डेट के बारे में बात करे तो कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्मार्टफोन को मई 2024 तक भारतीय बाजार में लांच कर दिया जायेगा।
अगर फोन के प्राइस के बारे में बात करे तो अभी तक कंपनी ने इसके प्राइस को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस समर्टफोने को ₹12,990 के कम कीमत के साथ लांच किया जा सकता है।

यह भी पढ़े: Realme Narzo 70 5G Launch date मात्र 15000 रुपये की कम कीमत के साथ होगा लांच

यह भी पढ़े: सिर्फ 12,499 रूपए में लांच किया Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन 6000 MAh बैटरी के साथ मिल रहा है 16 GB रैम

Leave a Comment

अनंत अम्बानी की ये घडी इतनी महंगी है की आप इससे 30 फॉर्च्यूनर और 3 रोल्स रॉयस खरीद सकते है। आ रहा है ऑफ रोडिंग का बाप Jeep Wrangler लांच करने जा रहा है अपना नया वैरिएंट जानिए क्या है ऐसा भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की है यह मनपसंद कार जानिये क्या है खास अनंत अंबानी की ये कार किसी चलते फिरते होटल से कम नहीं बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान भी है दीवाने बॉलीवुड एक्ट्रेस Shraddha Kapoor इस्तेमाल करती है Lamborghin की ये सुपरकार क्या है ऐसा खास